आप कम्पनी के प्रोडक्ट खरीदकर ग्राहक / Aapki Aastha Business Associate (AABA) बनकर नीचे दिये लाभ भी ले सकते हैं।
कम्पनी के आपकी आस्था ग्राहकों के लिए निम्नलिखित गेस्ट हाउस में साधारण कमरे की अधिकतम 2 दिन के लिए ठहरने की व्यवस्था की है जिसके लिए आपको 30 दिन पहले लिखित आवेदन देना होगा।
हरिद्वार / कटरा / अजमेर / बोद्धगया : इस सुविधा को अगर आप 20 वर्ष में 4 से 5 बार भी ले लेते हैं तो लगभग रु.10,000 के बराबर लाभ प्राप्त करते है जो कि प्रोडक्ट खरीदने पर आपको बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है।
(B) PREMIUM PAID HOTEL BOOKING अधोलिखित स्थानों पर कम्पनी से बाजार मूल्य से कम कीमत में ए.सी. रूम बुक करवा सकते हैं। जिसके लिए आपको अधिकतम 1000 /- प्रतिदिन प्रति कमरा दो वयस्क के लिए जमा करने होंगे। जिसकी बुकिंग कम से कम 30 दिन पहले करवानी होगी और उसी समय बुकिंग राशि भी जमा करवानी होगी। एक बार बुकिंग करवाने के बाद बुकिंग रद्द नहीं होगी और न ही बुकिंग राशि वापस होगी।
आपकी आस्था ग्राहक बनकर अपने परिवार के किसी भी सदस्य की जन्म कुंडली (बाजार मूल्य लगभग रू. 1000 ) आप सिर्फ रू. 50 देकर बनवा सकते हैं। जो आपको ई-मेल द्वारा भेजी जायेगी।
ग्राहक / AABA अपने बच्चों के कम्पनी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग दिला कर उनकी प्रतिभाओं को विकसित कर सकते हैं जो किसी अन्य व्यक्ति को हजारों रूपये देकर भी यह अवसर प्राप्त नहीं होगा।
अपने ग्राहक के 10वीं/12वीं के (कम से कम 80 प्रतिशत) शीर्ष 15 - 15 बच्चों के लिए रू. 300 प्रतिमाह दस माह वजीफा।
सामान्य मृत्यु पर उसके उत्तराधिकारी आवेदन पत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र और वांछित दस्तावेज किसी भी शाखा में मृत्यु के एक वर्ष के अन्दर जमा करवा सकते हैं। जांच करने में ठीक पाये जाने पर 60 दिन के अन्दर उत्तराधिकारी को 17000 / - का भुगतान चैक द्वारा कर दिया जायेगा। यदि कोई ए. ए. बी. ए. लेवल 3 पार कर लेता है। तो उसके नॉमिनी को सांत्वना राशि 40,000/- और यदि कोई ए. ए. बी. ए. लेवल 7 पार कर लेता है तो उसके नॉमिनी को सांत्वना राशि 1,00,000/- दी जायेगी।
ग्राहक / ए. ए. बी. ए. बनने के बाद यदि कोई ए.एबी.ए. Sale Performance Commision Table की Achievement Level सात को 3 माह के अन्दर प्राप्त कर लेता है तो उसकी निजी पुत्री के परिवार की एक ही पुत्री के विवाह के समय कम्पनी के द्वारा 11,000/- की धन राशि दी जाती है। यह राशि ए. ए. बी. ए. बनने की तिथि से 20 वर्ष के बीच (निजी परिवार की एक ही पुत्री) जब भी पुत्री की शादी होगी उसी समय दी जायेगी।
शहीद फौजी विधवा व कम से कम 70 प्रतिशत विकलांग के लिए 5 प्रतिशत छूट
नोट : फ्री गिफ्ट / लाभ उपलब्धता के ऊपर निर्भर है और उसी नियमानुसार दिये जायेंगे।