Head Office : Pilibhit Bypass Road, Shiv Garden, Suresh Sharma Nagar Chouraha, Bareilly-243122 (U.P.)

Term & Condition

  • Home
  • Terms & Condition
Terms & Condition
  • ग्राहकों से अनुरोध है कि वह निम्नलिखित नियम व शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं समझ ले जोकि ग्राहक एवं आपकी आस्था बिजनेस एसोसिएट (ए.ए.बी.ए.) के हितों को ध्यान मेंरखकर बनाई गई हैं। कम्पनी व ग्राहक एवं ए.ए.बी.ए. नियमों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने के लिए वचनबद्ध है कम्पनी एक स्वरोजगार का विकल्प देती है। यह कोई नौकरी नहीं देती है। यह घर पर बैठे बिठाए बिना बिक्री किये पैसे कमाने का माध्यम नहीं है। आप इसमे जितनी मेहनत उतना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी की संबंधित नीतियां पारदर्शी हैं, कम्पनी की नीयत किसी को भी धोखा देने की नहीं है कम्पनी द्वारा सभी भुगतान केवल चैक द्वारा प्रशासनिक खर्चे व टीडीएस काटकर किए जाते हैं, इसलिए यदि आपके पास पैन कार्ड है तो उसका नम्बर फार्म में जरूर भरे और पैन कार्ड की फोटो कॉपी (स्वयं हस्ताक्षर की हुई) भी फार्म के साथ जमा कराएं अन्यथा पैन कार्ड अवश्य बनवा लें। यदि आप नियम एवं शर्तों से सहमत औ संतुष्ट हैं तो ही आवेदन करें।
  • पंजीकरण कुल बीस वर्ष के लिए वैध है, परन्तु Aapki Aastha Business Associate (A.A.B.A.) बनकर Sales Volume Performance Commission Table की Achievement Level First को 3 वर्ष के अन्दर प्राप्त करना अनिवार्य है अन्यथा आपकी आई.डी. निष्क्रिय हो जायेगी। आई.डी. को सक्रिय कराने के लिए 3 वर्ष बाद आपको 2 वर्ष का ग्रेस पीरियड दिया जायेगा और इस 2 वर्ष के अन्दर कभी भी रू. 300/- देकर एवं दोनों तरफ कम से कम 1-1 नयी प्रोडक्ट किट बेचकर पहला लेवल प्राप्त करते है तो आपकी आई.डी. सक्रिय हो जायेगी। यदि इस समयावधि यानी कुल 5 वर्ष के अन्दर प्रथम लेवल प्राप्त नहीं कर पाये तो भविष्य में यह आई.डी. कभी भी Renew नहीं होगी और इसके बाद भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार के कमीशन / इन्सेंटिव / लाभ इत्यादि का हकदार नहीं होगा।
  • प्रोडक्ट खरीदने के बाद यदि आप A.A.B.A. बनकर अपनी इच्छानुसार आस्था व्यापार करना चाहते हैं तो आपको स्वयं प्रोडक्ट बेचने होंगे। कम्पनी आपके A.A.B.A. के अन्र्तगत सामान बेचने और काफी नीचे नये A.A.B.A. बनाने के लिए बाध्य / जिम्मेदार नहीं है यदि किसी भी कारणवश आप अपने डाउनलाईन में और व्यापार नहीं कर पाते तो इसके लिए कम्पनी जिम्मेदार नहीं है। कम्पनी द्वारा बेचे जाने सामान की गुणवत्ता परखी हुई होती है फिर भी प्रोडक्ट के ऊपर दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार इस्तेमाल करें जिसके लिए कम्पनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। सामान लेते समय पैकेज की सील अच्छी तरह से देखकर लें।
  • जैसे ही आप आपकी आस्था बिजनेस में अपनी A.A.B.A. के अर्न्तगत काम करना प्रारम्भ करते हैं यानि सामान बेचते है वैसे ही आपको कम्पनी Sales Volume Commission Table के Target Level के अनुसार कमीशन का भुगतान कर देती है। इसलिए यदि आप अपनी ए.ए.बी.ए. के अन्र्तगत कुछ भी बिक्री नहीं कर पाते हैं तो कम्पनी आपको किसी भी प्रकार का कमीशन इत्यादि देने के लिए जिम्मदार / बाध्य नहीं हैं। इसलिए आप स्वयं काम करके अधिक से अधिक कमीशन कमा सकते हैं। आप स्वयं काम करेंगे तभी आय आयेगी। जैसा बताया गया है आप कोई भी Commission लाभ व Benefit राशि इत्यादि आप अपने नीचे के A.A.B.A. द्वारा बेचे गये प्रोडक्ट द्वारा जमा कराई गई बिक्री राशि में से ही निर्धारित टारगेट को पूरा करने के बाद पाते हैं, कम्पनी तो कुछ अंश मात्रा लाभ ही रखती है।
  • कम्पनी आपको सलाह देती है कि आप किसी भी व्यक्ति के प्रोडक्ट की राशि अपने पास से जमा न करायें, यदि आप फिर भी ऐसा करते हैं तो यह आप अपने फैसले, रिस्क व जिम्मेदारी पर करेंगे। कम्पनी इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करती। कृपया ध्यान दें कम्पनी द्वारा किसी व्यक्ति के किसी भी निजी खाते से अधिकतम तीन प्रोडक्ट पैकेज का भुगतान चैक द्वारा स्वीकार किया जाता है
  • यदि कोई भी A.A.B.A. आपकी तरफ / ओर से प्रोडक्ट पैकेज बेचने का वायदा करता है और ऐसा नहीं कर पाता तो कम्पनी इस प्रकार के किसी आश्वासन के लिए जिम्मेदार नहीं है। ऐसे ही यदि कोई व्यक्ति आपको बिना काम (व्यापार) किये कोई भी लाभ दिलाने का आश्वासन देता है तो ऐसे बहकावें में न आयें।
  • किसी भी समय यदि यह पाया जाता है कि A.A.B.A. ने कम्पनी को गलत खबर दी है और वह किसी अवांछनीय गतिविधियों से सम्बन्धित है/ व मानसिक / शारीरिक रूप से असन्तुलित अवस्था में है, निर्धारित आयु से कम / ज्यादा है या वह कम्पनी/डिस्ट्रीब्यूटर के प्रति अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उस डिस्ट्रीब्यूटर की L.D. समाप्त की जायेगी और उसका नाम उसकी अपालाईन के नीचे से हटा दिया जायेगा। उस A.A.B.A. द्वारा जमा की गई राशि उसे वापस नहीं मिलेगी। व्यक्तिगत / सामूहिक तौर से या संघ इत्यादि बनाकर कम्पनी के कर्मचारियों, अधिकारियों व निर्देशकों को मौखिक अथवा लिखित रूप से धमकाना तथा कम्पनी की कार्यशैली में दखलअंदाजी करना इत्यादि अवांछनीय गतिविधियों का हिस्सा है।
  • सभी नकद पुरस्कार / गिफ्ट इत्यादि का भुगतान पूर्ण रूप से (नियम व अनुपात के अनुसार व्यापार करने पर) तथा सभी लागू शर्तों के पूरा होने के बाद केवल चैक द्वारा T.D.S. व प्रशासनिक खर्चा काटने के बाद ही किया जायेगा। आयकर विभाग की मांग के अनुसार A.A.B.A. का स्थाई खाता संख्या (PAN) बताना /प्रमाण देना होगा। कम्पनी से आपको दिये जाने वाले कमीशन चैक में से Target Level 1 से 3 तक 10 प्रतिशत प्रशासनिक खर्चा एवं Target Level 4 से 18 तक के कमीशन, रायल्टी एवं एम.आई.एस. में से 5 प्रतिशत प्रशासनिक खर्चे के रूप में और वर्तमान में 5 प्रतिशत T.D.S. काटकर और भविष्य में जो भी कम से कम या अधिक T.D.S. होगा काटकर दिया जायेगा। Target Level 3 पर पैन कार्ड अनिवार्य है।
  • किसी भी समय नियम व शर्तों तथा कार्ड एवं सामान अथवा सामान की कीमत में कोई भी बदलाव करने का अधिकार कम्पनी के पास सुरक्षित है जिसकी सार्वजनिक सूचना सामान्य रूप से कम्पनी की शाखाओं में स्थापित नोटिस बोर्ड द्वारा दे दी जायेगी और व प्रत्येक A.A.B.A. को उसकी आवेदन तिथि के विचार रहित मान्य होगी। फ्री गिफ्ट/लाभ उपलबधता के ऊपर निर्भर है और उसी नियमानुसार दिये जायेंगे।
  • जब A.A.B.A. Sales Target Level की सातवीं/दसवीं / चौदहवीं व अठारहवीं स्टेज पार कर लेता है तो कम्पनी के द्वारा उस A.A.B.A. को उसकी पंजीकरण कराने की तिथि से 20 वर्ष तक Brochure में दर्शाई गई दुर्घटना बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम्पनी के द्वारा दिया जायेगा। इस पॉलिसी की समय अवधि एक वर्ष की होगीI A.A.B.A. को प्रति वर्ष पॉलिसी की Expiry Date से एक माह पहले अपने हस्ताक्षरयुक्त नया Proposal Form कम्पनी में भर कर देना है। कम्पनी A.A.B.A. की पॉलिसी Entitlement के अनुसार बनती होगी तो एक माह के अन्दर बीमा पॉलिसी करवाकर भेज देगी। लेकिन यदि Proposal Form नहीं भेजा जाता है और यदि किसी भी तरह की दुर्घटना इत्यादि होती है तो कम्पनी किसी भी प्रकार के दावे इत्यादि देने के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। इसलिए आप अपनी पॉलिसी की समाप्ति से पहले Proposal Form भरकर भेंजे। दुर्घटना पॉलिसी के अन्तर्गत दावा सिर्फ बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में हुई मृत्यु होने पर दिया जा सकता है जिसके लिए उत्तराधिकारी को F.I.R., पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूल बीमा पॉलिसी एवं दावा फार्म जमा कराने होते हैं और दस्तावेज बीमा कम्पनी के द्वारा सही पाने पर उत्तराधिकारी को दावा राशि दी जाती है।
  • सांत्वना राशि ग्राहक / A.A.B.A. की मृत्यु (सामान्य दुर्घटना) पर दी जाती है, जिसके लिए अनिवार्य रूप से जब वह प्रोडक्ट पैकेज खरीदता है तो उसकी आयु 65 वर्ष से कम ही होनी चाहिये। यदि उसकी आयु 65 वर्ष से अधिक है तो सांत्वना राशि का कोई प्रावधान नहीं है। सांत्वना राशि किसी भी A.A.B.A. के मूल (Original) आवेदक के लिए लागू है। किसी भी स्थिति में सांत्वना राशि का प्रावधान Transferee के लिए लागू नहीं है। यह क्लेम एक व्यक्ति की केवल एक आई.डी. पर ही दिया जाता है और बिजनेस करने के लिए वह एक से अधिक आई.डी. लेता है तो उन पर सांत्वना राशि देय नहीं है विस्तृत जानकारी हेतु कृपया आपकी आस्था ब्राउचर के ग्राहक को मिलने वाले लाभ के शशीर्षक सांत्वना राशि देखें।
  • A.A.B.A. की मृत्यु की स्थिति में उसके द्वारा (मृत्यु की तिथि तक) अर्जित सभी देय लाभ (Unpaid) A.A.B.A. के मनोनित उत्तराधिकारी (Nominee) को दिये गये जायेंगे। भविष्य में उनकी आई.डी. से संबन्धित सभी लाभ / कमीशन प्राप्त करने के लिए मनोनित उत्तारधिकारी (Nominee) को बाकी की अवधि में A.A.B.A. आई.डी. अपने नाम कराने के लिए एक फार्म मृत्यु के छः महीने के अन्दर कम्पनी में जमा करने होंगे। छः महीने की समाप्ति तक यदि मनोनित उत्तराधिकारी के फार्म कम्पनी में जमा नहीं करवाये तो उसके बाद आई. डी. किसी भी हालात में मनोनित उत्ताराधिकारी के नाम स्थानांतरण नहीं होगी और न ही वह A.A.B.A. द्वारा अर्जित लाभ/इन्सेंटिव पाने का हकदार होगा।
  • कृपया कम्पनी की अधिकृत प्रकाशित सामग्री के अतिरिक्त यदि कोई ग्राहक / A.A.B.A. कम्पनी के निगमन या बिजनेस के बारे में बढ़-चढ़कर कोई भामक / तथ्यहीन सामग्री प्रकाशित प्रसारित करता है तो कम्पनी उसकी जिम्मेदार नहीं होगी, बल्कि ऐसा करने वाले A.A.B.A. की जानकारी यदि कम्पनी को मिलती है तो उसकी आई. डी. तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दी जायेगी।
  • कृपया ध्यान दें: किसी भी हालात में A.A.B.A. द्वारा न ही Registration ID Cancel/Transfer (केवल मृत्यु की स्थिति को छोड़कर) करवायी जा सकती है और न ही कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट राशि वापस की जा सकती है किसी भी प्रकार की देय राशि जैसे Giuft/Commission इत्यादि A.A.B.A. के नाम Account Payee चेक द्वारा ही दिए जायेंगे। आवेदन होने के बाद न तो अनुमोदक का नाम और न ही जमाकर्ता का नाम बदला जायेगाII.D. Card की कोई Surrender वैल्यू नहीं है।
  • कम्पनी का निगमन कम्पनी एक्ट की धारा 2013 (2013 की नं. 1) के अन्र्तगत किया गया है और उससे सम्बन्धित प्रावधान के अनुसार इसके Audited Account सम्बन्धित सरकारी Authorities में समयानुसार दिए जाते हैं। कम्पनी सरकार के समय-समय पर प्राप्त विधिक निर्देशों पर चलने के लिए कृत संकल्प है। इसलिए यदि कम्पनी के कार्यकलाप, नियम वशतों में संशोधन इत्यादि और यहां तक के इसके संचालित रखने या न रखने से सम्बंधित विशिष्ट निर्देश तक यदि सरकार द्वारा कम्पनी के पास आते हैं जो कि कम्पनी को यथास्थिति लागू करने ही हैं (हालांकि कम्पनी स्वयं से ही ऐसी स्थिति नहीं लायेगी) तो ऐसी स्थिति में उस दिन तक किसी भी A.A.B.A. का जो भी लाभ /इन्सेन्टिव / गिफ्ट किसी भी स्टेज का बनता है वह कम्पनी द्वारा देय होगा परन्तु उस दिन के बाद कोई भी लाभ /कमीशन इत्यादि (चाहे वे किसी भी स्थिति में हों) कम्पनी के प्रबन्धक या निर्देशकों द्वारा देय नहीं होगा।
  • कम्पनी और ग्राहक / A.A.B.A. के बीच का किसी तरह का भी विवाद कम्पनी द्वारा मनोनित Arbitrator की मध्यस्ता में रखा जायेगा और Arbitrator का निर्णय दोनों पक्षों को मान्य होगा। फिर भी किसी भी तरह के वाद-विवाद का निर्णय बरेली के अधिकार क्षेत्र में ही सीमित होता है।
  • हर्बल एवं अन्य सभी प्रोडक्ट जो ऊपर दर्शाये गये हैं यह सभी प्रोडेकट माल निर्माता कम्पनी से खरीद कर आपकी आस्था कम्पनी सिर्फ मार्केटिंग करती है सभी प्रोडक्ट की गुणवत्ता व परिणाम की पूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ माल निर्माता कम्पनी की है जिसका पूरा विवरण हर प्रोडक्ट के साथ लिखा है।
  • अब आप उपरोक्त सभी नियमों व शर्तों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं और यदि आप सभी नियमों व शर्तों से पूर्ण रूप से सहमत हैं और संतुष्ट हैं तो सामान खरीदने का एवं मुफ्त आपकी आस्था बिजनेस एसोसिएट का आवेदन पत्र प्राप्त करके उसे सही से भरकर, स्वयं हस्ताक्षर करके अपने नजदीकी कम्पनी की शाखों में या कम्पनी के किसी वरिष्ठ A.A.B.A. के द्वार कम्पनी में भेज सकते हैं। कृपया आप सामान पैकेज व उसकी मूल रसीद की (Invoice cum Receipt) प्राप्ति लेना न भूलें। यदि अपने /आपके जमा कर्ता ने आवेदन पत्र एवं राशि देने के बाद रसीद / सामान नहीं लिया तो कम्पनी इसकी बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं होगी।

आज से आपका Good Luck शुरू

डरो मत - आगे बढ़ो - डर के आगे जीत है।

×