Head Office : Pilibhit Bypass Road, Shiv Garden, Suresh Sharma Nagar Chouraha, Bareilly-243122 (U.P.)

Managing Director (MD) Message

  • Home
  • Company
  • Managing Director (MD) Message

"आपकी आस्था लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड" में आपका स्वागत है। हमें खुशी है कि ‘आपकी आस्था लाइफ केयर’ आज आपके द्वार पहँची हैं। जो आपको एक नई जिंदगीं का आभास कराती है। आपकी आस्था लाइफ केयर कानूनी मर्यादा में काम करने में विश्वास रखती है। ”आपकी आस्था लाइफ केयर “ लगातार कई वर्षों से आपका भरोसा जीतती आ रही है। पूरे परिवार के उपयोग के लिये प्रोडेक्ट, धार्मिंक स्थानो पर रहने की व्यवस्था व अन्य सुविधायें। आपकी आस्था लाइफ केयर के घरेलू प्रोडेक्ट खरीदकर, प्रयोग करके, व Aapki Aastha Business Associate (AABA) बनकर स्वः रोजगार से ससम्मान स्वंय एवं अपनी टीम के माध्यम से प्रोडेक्ट बेंचकर अधिक से अधिक कमीशन प्राप्त कर सकते है जो कि आप अन्य किसी बिजनैस में लाखों रुपये लगाकर भी नही कमा सकते।

यही वह Business है जिसकी आपको तलाश थी।

हम यहां स्पष्ट करना चाहते हैं कि ”आपकी आस्था लाइफ केयर “ कोई बैठे-बिठाये पैसा कमाने की मशीन नहीं है, न ही बिना काम पैसा दुगुना-तिगुना करने और न ही यह कोई चिटफंड या धन वितरण स्कीम है। कम्पनी आपको कोई गलत प्रलोभन नहीं देती है और न ही आपको कोई झूठ सपने दिखा रही है। आपकी आस्था लाइफ केयर लाईफकेयर पूर्णतया डारेक्ट सेलिंग की दिशा-निर्देश Ministry of Consumer Affairs, guidelines के तहत काम कर रही है। कंपनी से आपको आपके दिये गये रुपयो का समान तुरन्त दे दिया जाता है और आपको फ्री में AAPKI AASTHA BUSINESS ASSOCIATE (AABA) बनकर रुपये कमाने का अवसर दिया जाता है।

OurLeaders

Mohd Dilshad

Daya Shankar

Krishna Pal

×